वाराणसी
जिले के आठों ब्लॉकों में मिनी स्टेडियम की तैयारी

युवाओं को मिलेगा खेल प्रतिभा निखारने का मौका
वाराणसी। जिले के सभी आठ ब्लॉकों में मिनी स्टेडियम बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को खेल प्रतिभा निखारने और आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा। फिलहाल सेवापुरी, काशी विद्यापीठ और बड़ागांव ब्लॉकों में मिनी स्टेडियम का निर्माण पूरा हो चुका है। इन स्टेडियमों में रनिंग ट्रैक, बैडमिंटन, फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल जैसी खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं। खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों के लिए पवेलियन भी बनाए गए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि ये स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रहे हैं। हर गांव के बच्चों को खेलों में आगे बढ़ने का अवसर देने के लिए अब चोलापुर, हरहुआ, चिरईगांव, पिंडरा और आराजीलाइन ब्लॉकों में भी मिनी स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही यहां भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।