गाजीपुर
जिलेभर में खाद्य सुरक्षा अभियान तेज, रक्षाबंधन पर मिलावटखोरी पर लगाम कसने की तैयारी

गाजीपुर। जनपद में आगामी रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत कुल 9 प्रतिष्ठानों से मिठाई के नमूने एकत्र किए गए, जिन्हें परीक्षण हेतु राज्य खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया है।
जखनिया, करंडा और नगर क्षेत्र के प्रतिष्ठानों से बर्फी, पेडा, खोया, बूंदी लड्डू एवं छेना मिठाई के नमूने संग्रहित किए गए। साथ ही, प्रसादपुर छावनी लाइन गाजीपुर में चन्द्रकान्त के प्रतिष्ठान से लगभग 23 किलो मिठाइयाँ (बेसन लड्डू, बर्फी एवं बतीशा) मानव उपभोग हेतु असुरक्षित पाए जाने पर तत्काल नष्ट की गईं।
खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुमन कुमार मिश्र के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा की गई।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल प्रमाणित व स्वच्छ प्रतिष्ठानों से ही खाद्य सामग्री खरीदें। त्योहारों के समय खाद्य सुरक्षा की दृष्टि से यह विशेष सावधानी आवश्यक है।