चन्दौली
जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खण्डवारी कालेज चैम्पियन

चहनियां (चंदौली)। जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खण्डवारी देवी इंटर कालेज के छात्र चैम्पियन बने हैं। इन्हें मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के संस्थापक प्रबंधक डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने सम्मानित किया है।
चंदौली स्थित महेंद्र इंटर कालेज में 7 जुलाई को 25 को जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें खण्डवारी देवी इंटर कालेज के छात्रों और छात्राओं ने जिला में टॉप करते हुए परचम लहराया और चैम्पियन बने। अब इनका चयन मंडल स्तर पर खेलने के लिए हुआ है।
कालेज के सब जूनियर वर्ग में साबिर, अश्वनी, अलतमन्श, जैना, नरगीश, जूनियर वर्ग में अनन्या, सोनाली, रुचि और सीनियर वर्ग में कृष्णा, हिमांशु, नेहा, पुनिता का चयन हुआ है।
जिला चैम्पियन बनने पर मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के संस्थापक प्रबंधक डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि इस विद्यालय के बच्चे हमेशा ही हर खेल में अव्वल रहे हैं। यहां खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए विशेष ढंग से तैयारियां करके इन्हें निखारा जाता है। ये बच्चे जल्द ही मंडल स्तर पर खेलने के लिए जाएंगे, जिसकी तिथि अभी निर्धारित नहीं हुई है। उन्होंने बच्चों को साधुवाद दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, विजय सिंह, सुनील सिंह, विजय यादव, मोसाहिद हुसैन, अंकित त्रिपाठी, रितेश सिंह, रामनारायण आदि उपस्थित रहे।