गाजीपुर
जिला प्रशासन-पर्यटन परिषद की संयुक्त पहल से काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह संपन्न

गाजीपुर। जिला प्रशासन एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को विकास भवन के ऑडिटोरियम हॉल में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का भव्य समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विधायक जखनिया बेदी राम, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में अतिथियों का पुष्पगुच्छ, सम्मान, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। स्कूली छात्राओं और सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें सभी ने सराहा। इससे पहले विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने काकोरी ट्रेन एक्शन के वीर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए देशभक्ति नारों के साथ रैली निकाली, जो युवाओं के जोश और उत्साह का परिचायक थी।
मुख्य अतिथि विधायक जखनिया बेदी राम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिवारों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने काकोरी ट्रेन एक्शन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की पहल से इस घटना को अब ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वे क्रांतिकारियों के सपनों का देश बनाने में अपना योगदान दें।
नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि 9 अगस्त 1925 को काकोरी ट्रेन एक्शन के दौरान राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, चंद्रशेखर आजाद एवं अन्य क्रांतिकारियों ने अदम्य साहस दिखाकर ब्रिटिश सरकार के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्य किया था, जिसके लिए उन्हें कठोर सजा मिली। उन्होंने देशभक्ति और स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग पर बल दिया।
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर शहीदों को नमन किया और कहा कि काकोरी कांड ने देश की आज़ादी को नई दिशा दी। उन्होंने क्रांतिकारियों के बलिदान को सदैव याद रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज ने किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें अतिथियों और विद्यार्थियों ने रुचि दिखाई।
काकोरी ट्रेन एक्शन का परिचय:
9 अगस्त 1925 को काकोरी में हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश सरकार के खजाने को लूटकर स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, चंद्रशेखर आजाद और अन्य देशभक्तों ने साहस और समर्पण का परिचय दिया। इस घटना ने स्वतंत्रता आंदोलन को नई ऊर्जा दी, हालांकि कई क्रांतिकारियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी गई।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, क्षेत्राधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी आर.के. मौर्या, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार सहित अनेक अधिकारी, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक उपस्थित रहे।