वाराणसी
जिला अस्पताल से लौट रही महिला बनी चोरी की शिकार
वाराणसी। जिला अस्पताल से बच्चे का इलाज कराकर घर लौट रही महिला के गले से ई-रिक्शा में सोने की चेन चोरी हो गई। घटना की शिकायत पीड़िता ने अर्दली बाजार चौकी में दर्ज कराई है।
चोलापुर थाने के दानगंज निवासी वैष्णवी बरनवाल ने पुलिस को बताया कि वह बेटे प्रणव का जिला अस्पताल में उपचार कराने के बाद घर लौट रही थीं। पांडेयपुर पहुंचने के दौरान ई-रिक्शा में सवार तीन महिलाओं ने उनके गले से सोने की चेन चोरी कर ली।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कराई जा रही है।
Continue Reading
