वाराणसी
जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन खराब, मरीज परेशान

वाराणसी। दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में गुरुवार को सीटी स्कैन मशीन के खराब हो जाने से मरीजों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ा। जांच के लिए पहुंचे मरीजों को बिना जांच के ही वापस लौटना पड़ा। मशीन की खराबी पीपीपी मॉडल पर संचालित निशुल्क जांच केंद्र की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को जब डॉक्टरों ने कई मरीजों को सीटी स्कैन जांच के लिए लिखा और वे संबंधित केंद्र पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि यूपीएस (अनइंटरप्टेड पावर सप्लाई) में तकनीकी खराबी आ गई है, जिसके चलते जांच नहीं की जा सकती।
शुरुआत में मरीज केंद्र पर खड़े रहे, लेकिन जब उन्हें स्पष्ट रूप से सूचित किया गया कि जांच फिलहाल संभव नहीं है, तो वे मायूस होकर लौट गए।
केंद्र के कलस्टर मैनेजर अश्विनी पांडेय ने बताया कि खराब यूपीएस के पार्ट्स मंगवाए गए हैं, जिनके आने में दो दिन का समय लगेगा। इसके बाद ही जांच दोबारा शुरू हो सकेगी।
इस संबंध में सीएमएस डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि संबंधित जांच केंद्र संचालक को यूपीएस की मरम्मत हेतु निर्देशित किया गया है और जल्द ही समस्या का समाधान कर जांच सेवाएं पुनः शुरू कर दी जाएंगी, ताकि मरीजों को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े।