वाराणसी
जिला अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट, सीएमएस ने गठित की जांच कमेटी
महिला मरीज के परिजनों पर आरोप
वाराणसी। जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय, वाराणसी के ट्रामा सेंटर में मंगलवार देर शाम एक महिला मरीज की तबियत बिगड़ने पर उसके परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टरों व कर्मचारियों से मारपीट की। घटना के दौरान अस्पताल की कई मशीनें भी क्षतिग्रस्त कर दी गईं। हंगामा करने के बाद परिजन महिला को लेकर अस्पताल से चले गए।
महिला मरीज का चल रहा था इलाज
इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. परवेज अहमद के अनुसार, 60 वर्षीय महिला मरीज को मंगलवार दोपहर 3 बजे ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि महिला की पहले से डायलिसिस चल रही थी। महिला को उचित दवाएं दी गईं और आराम करने की सलाह दी गई। हालांकि, थोड़ी देर बाद महिला की तबियत बिगड़ने पर उसे सीपीआर और इंजेक्शन दिया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर हमला
डॉ. परवेज ने बताया कि मरीज की हालत बिगड़ने पर उसके परिजनों ने गुस्से में आकर मुझ पर और मेरे स्टाफ पर हमला किया। इस दौरान अस्पताल की बीपी मशीन, ऑक्सीजन सप्लाई और सीपीआर मशीन को भी तोड़ दिया गया।
CMS ने गठित की जांच कमेटी
डॉ. परवेज ने इस घटना की सूचना CMS डॉ. दिग्विजय सिंह को दी, जिन्होंने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। CMS ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।