वाराणसी
जिला अस्पताल को गूगल पर 5-स्टार रेटिंग, देरी से आते हैं डॉक्टर

एक्सरे और अल्ट्रासाउंड सेवाएं भी देरी से चालू होती हैं
वाराणसी। जिले के दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को गूगल पर 5-स्टार रेटिंग और कागजों में प्रदेश में पहला स्थान मिलने के बाद भी स्थिति पूरी तरह विरोधाभासी है। मिली जानकारी के मुताबिक, ओपीडी में डॉक्टर समय से आधे घंटे की देरी से पहुंचते हैं।
बुधवार सुबह अस्पताल पहुंचने पर देखा गया कि 8 बजे गेट खुलने के बाद मरीजों की पर्ची तो तुरंत बनने लगी, लेकिन डॉक्टरों की कुर्सियां खाली रहीं। गुरुवार की सुबह भी यही हाल रहा। ऑर्थोपेडिक्स, सर्जरी, चर्म रोग, बाल रोग और मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की मौजूदगी लगभग आधे घंटे तक नहीं थी।
पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड कक्ष में भी समय पर जांच शुरू नहीं हो सकी। अल्ट्रासाउंड कक्ष पर ताला लटका मिला और सैंपल कक्ष में सैंपल लेने वाला कोई नहीं था। अस्पताल प्रशासन की मानें तो सीसीटीवी कैमरे और ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू की गई है, लेकिन समय पालन पर अब भी गंभीर सवाल खड़े हैं।
सुबह 7:30 से लेकर 9 बजे तक का पूरा समय डॉक्टरों की अनुपस्थिति और सेवाओं की सुस्ती को दिखाता है, जबकि हर दिन यहां औसतन 1000 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए आते हैं। गूगल रेटिंग में जिला अस्पताल भले ही टॉप पर हो, लेकिन जमीनी सच्चाई मरीजों की परेशानी को साफ दर्शा रही है।
वहीं, इस मामले में सीएमएस डॉ. बृजेश कुमार का कहना है कि समय पालन न करने पर डॉक्टरों से जवाब तलब किया जाएगा, लेकिन फिलहाल सुधार की कोई ठोस पहल नजर नहीं आ रही।