Connect with us

गोरखपुर

जिलानिर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित

Published

on

एसआईआर प्रक्रिया पर दी गई विस्तृत जानकारी

गोरखपुर। आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनज़र शुक्रवार को पर्यटन भवन कलेक्ट्रेट सभागार में जिलानिर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य तथा एसआईआर (Special Intensive Revision) अभियान से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बैठक में कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सटीकता, पारदर्शिता और समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि एसआईआर के तहत प्रत्येक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन कर रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से छूटे नहीं और अपात्र नाम हटाए जा सकें।

डीएम ने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे भी इस प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग करें ताकि मतदाता सूची को अधिक से अधिक त्रुटिरहित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की भागीदारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को और मजबूत बनाती है।

डीएम दीपक मीणा ने बताया कि आगामी बैठक में प्रत्येक राजनीतिक दल के जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष के साथ दो अतिरिक्त प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, यानी एक पार्टी से कुल चार सदस्य बैठक में भाग लेंगे। इससे संवाद प्रक्रिया अधिक व्यापक और प्रभावी होगी तथा निर्वाचन कार्यों से संबंधित सूचनाओं का बेहतर आदान-प्रदान सुनिश्चित होगा।

Advertisement

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों और सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर यदि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी कोई समस्या आती है तो जिला प्रशासन तत्काल समाधान के लिए तैयार है।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम (वित्त) विनीत कुमार सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर मिश्रा, सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप जिले में नि:पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन, राजनीतिक दलों और जनता के संयुक्त सहयोग से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाना सभी का साझा दायित्व है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page