मिर्ज़ापुर
जिलाध्यक्ष के जन्मदिन पर शरबत वितरण कर मनाया सेवा का जश्न

मिर्जापुर। डॉ शिवकुमार पटेल, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मिर्जापुर के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारायणपुर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा के पास शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि अक्सर लोग अपना जन्मदिन केवल जश्न के रूप में मनाते हैं, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे जनसेवा के रूप में मनाते हुए गर्मी से राहत देने का प्रयास किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके बाद शरबत वितरण शुरू किया गया, जिसमें राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को शीतल पेय वितरित किया गया।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में कांग्रेस के साथी मौजूद रहे जिनमें गुलाब चंद्र पांडे, तुलसीदास गुप्ता, कि आप अंसारी, बृजेश द्विवेदी, कन्हैयालाल पाठक, राम लखन मास्टर, सूर्यभान पटेल, विद्याधर पटेल, राकेश पटेल, गिरी श्रीवास्तव, लव कुश भारती, लालमणि द्विवेदी, फ़ैज़ अहमद, कल खान, सुरेंद्र पटेल, रवि प्रताप, संतोष गुप्ता, संतोष पटेल, मेटी बीयार, लव कुश विश्वकर्मा, डॉक्टर संतोष और रुपेश पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। सभी ने जिलाध्यक्ष के दीर्घायु और सक्रिय सार्वजनिक जीवन की कामना की।