मिर्ज़ापुर
जिलाधिकारी ने शुरू किया पल्स पोलियो अभियान

तीन लाख से अधिक बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य
मीरजापुर। जनपद में 8 से 16 दिसम्बर तक चलने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत महिला चिकित्सालय से की गई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नवजात शिशुओं को पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया। इसके बाद, सीएमओ डॉ. सी.एल. वर्मा ने महिला चिकित्सालय से पल्स पोलियो जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अभियान के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष लक्ष्य के तहत 0-5 वर्ष तक के तीन लाख नब्बे हजार बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। जनपद में 1862 पोलियो बूथ बनाए गए हैं, और 65 ट्राजिट व मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें एक सप्ताह तक घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएंगी। इसके अलावा, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, ईंट-भट्टों, टैम्पो स्टैण्ड और मुख्य चैराहों पर पोलियो ड्रॉप पिलाने की व्यवस्था की गई है।

सीएमओ डॉ. सी.एल. वर्मा ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों और प्रभारी चिकित्साधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। पोलियो ड्रॉप की पर्याप्त व्यवस्था मण्डलीय चिकित्सालय और 19 सामुदायिक केन्द्रों व 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर की गई है। अभियान के दौरान कुल 2000 स्वास्थ्यकर्मी और 257 पर्यवेक्षक कार्य करेंगे।
अभिभावकों से अपील करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वे शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप जरूर पिलाएं, ताकि जनपद में कोई भी बच्चा इस अभियान से वंचित न रहे।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार, मण्डलीय चिकित्सालय के प्रभारी एस.के. श्रीवास्तव, फिजिशियन डॉ. सुनील सिंह, बच्चों के डॉक्टर देवराज, यूडीपी के मायाशंकर मिश्र, आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।