मिर्ज़ापुर
जिलाधिकारी ने पेंशनरों को माल्यार्पण कर किया सम्मानित

मिर्जापुर। जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के आहरण-वितरण अधिकारी और बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु के 25 पेंशनरों को अंगवस्त्र और पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही मीरजापुर जनपद के पेंशनर संघों के पदाधिकारियों को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया। पेंशनर संघ के जिला अध्यक्षों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पेंशनरों से संबंधित मुद्दों को उठाया।
इस अवसर पर अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, विन्ध्याचल मण्डल, गिरीश कुमार; मुख्य चिकित्साधिकारी सी.एल. वर्मा; वित्त एवं लेखाधिकारी अमित कुमार; और पुलिस विभाग से क्षेत्राधिकारी मंजरी राव उपस्थित रहे। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अध्यक्षीय भाषण में पेंशनरों के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “बुजुर्गों का आशीर्वाद हमारे लिए हमेशा प्रेरणादायक है।”
जिलाधिकारी की घोषणाएँ –
1. पेंशनरों के लिए एक नया पेंशनर कक्ष स्थापित किया जाएगा।
2. औषधि विभाग द्वारा नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा।
3. कुम्भ मेले के दौरान सम्मानित पेंशनरों के लिए सुगम स्नान व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने तहसील सदर मीरजापुर के दिवंगत लेखपाल सुभम श्रीवास्तव के दावों का त्वरित निस्तारण कराने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम की प्रस्तावना, धन्यवाद ज्ञापन और समापन मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी ने किया। संचालन कोषागार मीरजापुर के लेखाकार राजपाल सिंह ने किया।