मिर्ज़ापुर
जिलाधिकारी ने किया भैरो प्रसाद आई हॉस्पिटल का निरीक्षण, इस दिन से शुरू होगी सेवा

मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भैरो प्रसाद आई हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता, आवास विकास ने उन्हें जानकारी दी कि विद्युत कनेक्शन और पानी की आपूर्ति पूरी तरह से चालू कर दी गई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 23 अप्रैल से पूर्व रजिस्ट्रेशन काउंटर को पूरी तरह से क्रियाशील किया जाए।
उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को निर्देशित किया कि 23 अप्रैल से अस्पताल में शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए ताकि 30 अप्रैल 2025 से हॉस्पिटल आम जनता के लिए सेवाएं देने लगे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जो भी कमियां पाई गई हैं, उन्हें तत्काल दुरुस्त कराया जाए और अस्पताल की बाउंड्री के किनारे पौधारोपण भी सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कॉलेज संजीव कुमार और कार्यदाई संस्था के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।