पूर्वांचल
जिलाधिकारी ने किया जिला चिकित्सालय में औचक निरीक्षण
पैसे की मांग पर सख्त कार्रवाई के आदेश
गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय गोराबाजार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आईसीयू वार्ड, ओपीडी, बाल रोग वार्ड, एनआरसी कक्ष, और मेडिकल वार्ड (पुरुष एवं महिला) सहित अन्य विभागों का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य, दवाओं की उपलब्धता और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ-सफाई और शौचालयों की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने सभी वार्डों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया।
चिकित्सकों और कर्मचारियों को निर्देश
जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया कि सभी डॉक्टर वार्डों में उपस्थित रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुपस्थिति या लापरवाही की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी। नर्सों और वार्ड कर्मियों को निर्देश दिया गया कि मरीजों की दवा से लेकर उनके स्वास्थ्य सुधार तक पूरी जिम्मेदारी निभाएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पैसे की मांग पर सख्त कार्रवाई के आदेश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को निर्देशित किया कि यदि किसी चिकित्सक या कर्मचारी द्वारा मरीजों से पैसे की मांग की जाती है, तो तुरंत कार्रवाई की जाए और संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी किया जाए।
बढ़ते मरीजों पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने कहा कि मौसम परिवर्तन के कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अस्पताल को हर मरीज की देखभाल पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने मरीजों के इलाज से लेकर उनके ठीक होने और घर जाने तक की पूरी रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और अन्य डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।