वाराणसी
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा आज दो अभियुक्तों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम(एनएसए) के अन्तर्गत निरुद्ध किया गया
वाराणसी। जिसमें राकेश थवानी पुत्र स्व. हरिकिशन थवानी,निवासी डी/47/157 रामापुरा,लक्सा वाराणसी आयु लगभग 35 वर्ष, तथा दूसरा संदीप शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी सी.के. 1/13 पटनीटोला,चौक वाराणसी, आयु लगभग 33 वर्ष को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 “अधिनियम संख्या-65/1980” की धारा-3 की उपधारा-(3) के द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए धारा-3 की उपधारा-(2) के अधीन जनपद कारागार वाराणसी में साधारण श्रेणी के बन्दी के रुप में उक्त कारागार के अधीक्षक की अभिरक्षा में निरुद्ध करने का आदेश दिया।
Continue Reading