गाजीपुर
जिलाधिकारी की मंजूरी के बाद मोहम्मदाबाद में विकास को नई रफ्तार
मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) जयदेश। जिले के मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रईस अंसारी एवं अधिशासी अधिकारी रविन्द्र मोहन ने संयुक्त रुप से नगर में हो रहे विकास कार्यों को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि नगर के चौमुखी विकास और जनसुविधाओं के विस्तार के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा 8 जनवरी 2026 को पिछले दो वर्षों से प्रस्तावित विकास कार्यों को आधिकारिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिससे अब नगर के विकास का मार्ग पूरी तरह प्रशस्त हो गया है।
अध्यक्ष रईस अंसारी ने कहा कि इस स्वीकृति के बाद मोहम्मदाबाद के विभिन्न वार्डों में विकास की लहर दौड़ेगी। नगर की कुल 29 सड़कों एवं गलियों में सीसी रोड, इंटरलॉकिंग तथा नाली निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। इन कार्यों से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि जल निकासी की समस्या से भी नागरिकों को राहत मिलेगी।
पेयजल संकट को लेकर अध्यक्ष ने बताया कि नगरवासियों को स्वच्छ और पर्याप्त जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तीन नए नलकूपों की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही जल आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी कराया जाएगा, जिससे प्रत्येक वार्ड तक नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके।
प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। नगर के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कराए जाएंगे, ताकि मोहम्मदाबाद को एक आदर्श नगर के रूप में विकसित किया जा सके।
उन्होंने नगरवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जनसहभागिता से ही विकास कार्यों को सफल बनाया जा सकता है। नगर पालिका परिषद जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में मोहम्मदाबाद विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।
