मऊ
जिलाधिकारी की बैठक में राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश

मऊ। जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में देर शाम कैंप कार्यालय पर कर करेत्तर राजस्व वसूली और अन्य राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में व्यापार कर, परिवहन कर, आबकारी, वन और भू राजस्व कर की वसूली की कम उपलब्धि पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि माह के अंत तक इन करों की वसूली में वृद्धि की जाए।
इसके अलावा अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को दुकानों पर नियमित छापेमारी करने के आदेश दिए गए। समीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रगति देखी गई जिसमें स्टांप रजिस्ट्रेशन, खनन, विद्युत देय और बैंक देय शामिल थे।
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 24 और 116 के लंबित मामलों का निस्तारण जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। लेखपालों से कहा गया कि इन मामलों को सुलह के माध्यम से निपटाया जाए। इसके अलावा, धारा 67 के मामलों को रेगुलराइज करने के आदेश भी दिए गए। निर्विवाद उत्तराधिकार के लंबित मामलों को भी निर्धारित समय में निपटाने के लिए लेखपाल, कानूनगो और तहसीलदार को निर्देशित किया गया। साथ ही 3 से 5 साल से लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण करने की बात कही गई।
मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के तहत आवेदन की त्वरित निस्तारण की बात करते हुए जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के असंतोषजनक निस्तारण पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक समाधान करें और शिकायतकर्ताओं से संवाद स्थापित करें।
इसके अतिरिक्त, समस्त तहसीलों में प्राप्त शिकायतों और उनके निस्तारण की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश भी दिए गए। अंश निर्धारण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने का आदेश दिया।
निवेश प्रस्तावों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि जो प्रस्ताव कार्यान्वयन के योग्य नहीं हैं, उन्हें लिखित में स्वीकार कर विभाग से पत्राचार करके उन्हें बाहर किया जाए।
स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण में 88% प्रगति पर उन्होंने आईटीआई के प्राचार्य को शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। गन्ना भुगतान में विलंब को लेकर, जिलाधिकारी ने घोसी चीनी मिल के प्रबंधक को किसानों का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी श्री सत्यप्रिय सिंह, सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।