मऊ
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर बैठक संपन्न
बैंकों को तीन दिन में आवेदन निस्तारण का निर्देश
मऊ। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी ने की। योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने बैंकों को निर्देश दिए कि जितने भी आवेदन लंबित हैं, उनका निस्तारण तीन दिनों के भीतर हर हाल में किया जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में पी.ओ. नेडा ने जानकारी दी कि योजना का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता को कम करते हुए सौर ऊर्जा के माध्यम से स्वच्छ और टिकाऊ बिजली उपलब्ध कराना है।
जनपद में अब तक 388 लोग इस योजना से फ्री बिजली का लाभ प्राप्त कर चुके हैं। योजना के प्रति लोगों की बढ़ती रुचि के चलते अब तक 19 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।बताया गया कि 1 किलोवाट क्षमता वाले उपभोक्ताओं को 100 यूनिट, 2 किलोवाट वालों को 200 यूनिट और 3 किलोवाट क्षमता वाले उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी कोटेदारों की दुकानों को एक-एक और ग्राम पंचायत अधिकारियों को दो-दो आवेदनों का लक्ष्य दिया गया है।जिलाधिकारी ने सभी वेंडरों को निर्देश दिए कि वे अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर गांव-गांव जाकर योजना की जानकारी दें और अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़ें।
साथ ही वेंडरों को खंड विकास अधिकारियों और अधिशासी अधिकारियों से समन्वय कर योजना को गांवों तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए।इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, पी.ओ. नेडा, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और वेंडर उपस्थित रहे।
