Connect with us

चन्दौली

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान बंधु की बैठक सम्पन्न

Published

on

चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में किसान बंधु/सिंचाई बंधु की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक का उद्देश्य किसानों को सरकारी योजनाओं की अद्यतन जानकारी प्रदान करना, उनकी जमीनी समस्याओं को सुनना एवं त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा। बैठक में किसानों ने बिजली आपूर्ति, सिंचाई सुविधा, खाद-बीज की उपलब्धता, मृदा परीक्षण, फसल बीमा, मुआवजा वितरण, पशु टीकाकरण, सिल्ट सफाई आदि से जुड़ी समस्याएं विस्तार से उठाईं।

बैठक में सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता एवं नहरों की सफाई का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित व पारदर्शी निस्तारण किया जाए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान हित सर्वोपरि है और किसी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल की उपलब्धता को लेकर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता मूसाखंड को कोई वैकल्पिक हल निकालने के निर्देश दिए। चंद्रप्रभा डिवीजन के अंतर्गत कुलावा के मसले की जांच हेतु जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को उपनिदेशक कृषि भीमसेन की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित कर जांच कराने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र किसानों तक पहुंचे, इसके लिए प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से फील्ड विजिट बढ़ाने एवं किसानों से सीधा संवाद स्थापित करने पर बल दिया।

Advertisement

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों से कहा कि जिला प्रशासन सदैव उनके साथ है और उनकी समस्याओं का समाधान शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

बैठक में उपनिदेशक कृषि भीमसेन, अधिशासी अभियंता सिंचाई (चंद्रप्रभा) सर्वेश चंद्र सिन्हा, जिला कृषि अधिकारी, सभी संबंधित विभागीय अधिकारी एवं किसान प्रतिनिधियों में रविन्द्र नाथ सिंह, गोविंद सिंह, रतन सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, शेषनाथ यादव, रेवती रमण सिंह सहित अन्य किसान बंधु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page