गाजीपुर
जिलाधिकारी करेंगी पेंशनर्स दिवस की अध्यक्षता
समस्त कार्यालयाध्यक्षों को 17 दिसंबर को उपस्थिति का निर्देश
गाजीपुर। सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन जनपद शाखा गाजीपुर के शीर्ष प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान पेंशनर्स भवन के नव निर्माण के लिए जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग के स्टीमेट के अनुसार निदेशक कोषागार, उत्तर प्रदेश को धनराशि आवंटित करने की संस्तुति किए जाने पर एसोसिएशन ने आभार व्यक्त किया।
जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि प्रति वर्ष 17 दिसंबर को आयोजित होने वाले पेंशनर्स दिवस में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अन्य अधिकारी इस कार्यक्रम में भाग नहीं लेते, जिससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आए पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता। इस पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति की सहमति दी।
पेंशनर्स से लिखित समस्याएं उपलब्ध कराने की अपील
कार्यकारी अध्यक्ष अंबिका दुबे ने सभी पेंशनर्स से अपील की कि वे 17 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में अपनी शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें और अपनी समस्याओं को लिखित रूप में एसोसिएशन को अविलंब उपलब्ध कराएं। इससे सभी समस्याओं को सूचीबद्ध कर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकेगा।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से मुक्तेश्वर श्रीवास्तव, अंबिका दुबे, डी.एन. राय, अशोक कुमार, अक्षयबर राय, उग्रसेन सिंह, और अनूप सिन्हा शामिल थे।