Connect with us

चन्दौली

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया बाढ़ प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण

Published

on

बबुरी (चंदौली)। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे व पूर्व जिलाध्यक्ष राणा सिंह द्वारा सोमवार को बबुरी क्षेत्र के भटपुरवा, केवटी, चूरमुली, चनहटा सहित कई बाढ़ प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने बाढ़ग्रस्त लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और उन्हें जागरूक किया।

जिलाधिकारी ने जनमानस से संवाद के दौरान बताया कि बाढ़ राहत शिविरों में मेडिकल कैंप लगाए गए हैं, चिकित्सकों की तैनाती की गई है और यदि किसी को उपचार की आवश्यकता है तो उसका तत्काल उपचार कराया जा रहा है। प्रशासन की ओर से सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिलाया गया कि दैवीय आपदा की इस घड़ी में शासन-प्रशासन पूरी तरह से मदद करने के लिए तत्पर है।

जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त मात्रा की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए। साथ ही सभी सक्रिय बाढ़ राहत शिविरों में शिफ्टिंग कराने का निर्देश उपजिलाधिकारी चकिया को दिया। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी परिस्थिति में मनुष्य व पशु को किसी प्रकार की हानि न होने पाए और राहत सामग्रियों का नियमानुसार वितरण कराया जाए।

Advertisement

उन्होंने बताया कि नौगढ़, नगवां एवं अहिरौरा डैम से पानी छोड़ा गया है, जिसके कारण जनपद चंदौली की दो तहसीलों के लगभग 25 गांव प्रभावित हुए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि रेस्क्यू के लिए राजस्व टीम, जल पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। बाढ़ से प्रभावित फसलों का सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा दिलाने के निर्देश भी दिए गए।

पूर्व जिलाध्यक्ष राणा सिंह के लगातार क्षेत्र में सक्रिय कार्य को देखकर लोगों ने उनकी सराहना की। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी चकिया, तहसीलदार, लेखपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page