पूर्वांचल
जिन्ना का जिक्र कर सीएम योगी ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा-….
लखनऊ: लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा। सीएम योगी ने पाकिस्तान और जिन्ना का नाम लेते हुए कहा कि, ‘वे ‘जिन्ना’ के उपासक है, हम ‘सरदार पटेल’ के पुजारी हैं। उनको पाकिस्तान से प्यार है, हम मां भारती पर जान न्योछार करते हैं।’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार 28 जनवरी को लाला लाजपत राय को यादव किया। सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक, राष्ट्रवादी लेखक एवं चिंतक, महान शिक्षाविद, स्वराज के प्रबल समर्थक ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन व विनम्र श्रद्धांजलि। मां भारती की स्वाधीनता हेतु आपका अविस्मरणीय संघर्ष व बलिदान हम सभी के लिए महान प्रेरणा है।
इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला। सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा,वे ‘जिन्ना’ के उपासक है, हम ‘सरदार पटेल’ के पुजारी हैं। उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम माँ भारती पर जान न्योछावर करते हैं।
इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 जनवरी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर ट्वीट कर कहा था कि, ‘जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए। वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है।