रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। तस्वीर लहरतारा चौकी प्रभारी मनोज कुमार की है,जहां बेबस बुजुर्ग का दर्द समझने को इस अफसर ने खुद को जमीन पर बैठने में कोई संकोच नहीं किया।बुजुर्ग को पानी पिलाया,उसका भूख भी मिटाया।यूपी पुलिस में
ऐसे लोग ही पुलिसिंग को और ज्यादा मायनेदार बना रहे हैं।