राष्ट्रीय
जानें भारत मंडपम के बारे में सबकुछ, जहां जुटेंगे दुनिया के दिग्गज
🔴नई दिल्ली: G20: 2700 करोड़ का बजट, 123 एकड़ की जगह…
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को दुनियाभर के दिग्गज जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए एकत्रित हो रहे हैं. प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होने वाले इस सम्मेलन में अमेरिका से लेकर चीन और मिस्र जैसे देशों के राष्ट्र प्रमुख मौजूद होंगे, उनके अलावा कई देशों के प्रमुख, अधिकारी, पत्रकार और अन्य लोग यहां होंगे. यानी सम्मेलन के दौरान दुनिया का सबसे बड़ा केंद्र यही भारत मंडपम होने वाला है, जिसमें तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. प्रगति मैदान के इस भारत मंडपम की खासियत क्या है और किस तरह ये भारत की शान बढ़ाने वाला है, इसके हर एक पॉइंट के बारे में जानिए…
- दिल्ली के प्रगति मैदान परिसर में इंटरनेशनल एग्जीबिशन कन्वेंशन सेंटर (IECC) बनाया गया है, यहां अलग-अलग तरह के इवेंट आयोजित किए जाते हैं. यहां मौजूद कन्वेंशन सेंटर को ही भारत मंडपम नाम दिया गया है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई महीने में किया था.
- इस कन्वेंशन सेंटर को कुल 2700 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया|
Continue Reading
