गोरखपुर
जागृति यात्रा देवरिया पहुंची, 8 हजार किमी का सफर जारी
सांसद बोले—विश्व की सबसे प्रभावशाली युवा उद्यमिता यात्राओं में से एक
देवरिया। जागृति यात्रा 2025 सोमवार को देवरिया पहुंची। दुनिया की सबसे प्रभावशाली युवा उद्यमिता यात्राओं में शुमार यह अभियान इस वर्ष अपने 18वें संस्करण के रूप में आयोजित हो रहा है। यात्रा की थीम “आत्मनिर्भर भारत की ओर” है।
इस वर्ष देश के 28 राज्यों से कुल 525 युवा उद्यमी, जिनमें 190 महिलाएँ शामिल हैं, 8,000 किमी की इस विशेष ट्रेन यात्रा में भाग ले रहे हैं। यह यात्रा 7 नवंबर को मुंबई से शुरू हुई और हुबली, कोच्चि, मदुरै, चेन्नई, विशाखापत्तनम, गंजम व नालंदा होते हुए देवरिया पहुँची। यहाँ से रूट आगे दिल्ली, जयपुर, साबरमती आश्रम होते हुए तय किया गया है और यात्रा 22 नवंबर को मुंबई में समाप्त होगी।
देवरिया को जागृति आंदोलन की जन्मभूमि माना जाता है। यहीं से “हम ही भारत, हम ही बदलाव” की सोच को दिशा मिली। वर्तमान में जागृति उद्यम केंद्र पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
जागृति के सीईओ के अनुसार, इस वर्ष यात्रा के लिए देशभर से 68,000 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से श्रेष्ठ 525 युवाओं का चयन किया गया। यात्रा के हर पड़ाव पर प्रतिभागी रोल मॉडल उद्यमियों और नवाचार परियोजनाओं से सीखते हैं और प्रेरणा प्राप्त करते हैं।
अब तक आयोजित 18 संस्करणों के माध्यम से यह यात्रा 26 देशों के 9,000 से अधिक युवाओं को एक वैश्विक नेतृत्व मंच प्रदान कर चुकी है।
