गाजीपुर
जागरूकता ही महिलाओं के विकास की कुंजी : श्याम नारायण
बेटी-बेटे की समान शिक्षा पर जोर
गाजीपुर। जिले के डॉ. भीमराव अंबेडकर विद्या मंदिर, चक फरीद में पूर्ति संस्थान, बहरियाबाद के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक श्याम नारायण ने महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने महिलाओं के समानता और स्वावलंबन पर विशेष जोर दिया था। उन्होंने संविधान में महिलाओं के लिए शामिल प्रमुख अनुच्छेदों की जानकारी दी, जिसमें अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार), अनुच्छेद 15(1) (भेदभाव निषेध), अनुच्छेद 16 (समान अवसर) और अनुच्छेद 39(घ) (समान कार्य के लिए समान वेतन) शामिल हैं।
उन्होंने समाज में बेटी-बेटे की समान शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। सामाजिक समानता और संवैधानिक नियमों का परस्पर गहरा संबंध है, इसलिए सभी नागरिकों को जाति, धर्म, लिंग या आर्थिक स्थिति से परे समान अधिकार और अवसर मिलना चाहिए।
संविधान के अनुच्छेद 14 से 18 समानता के अधिकार को सुनिश्चित करते हैं, जिससे नागरिकों को कानूनी सुरक्षा और सामाजिक-आर्थिक बराबरी मिल सके। उन्होंने बताया कि राज्य के नीति निर्देशक तत्व (संविधान के भाग IV) सरकार को सामाजिक और आर्थिक समानता को बढ़ावा देने के लिए नीतियां बनाने का निर्देश देते हैं।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान शीला वर्मा (डढ़वल), ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवनाथ राम (चक फरीद), ग्राम प्रधान परमेश यादव (मुबारकपुर हरतरा), शिवकुमारी देवी, सोमलता, प्रमिला, रजनी देवी, पुष्पा देवी, कन्हैया राम, संजय भास्कर, सूबेदार स्नेही, रामलाल, सुमन भारती, सरिता और पुष्पा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय भास्कर ने किया।