वाराणसी
जहरखुरान गिरोह के दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
वाराणसी। यात्रियों को जहर खिलाकर लूटने वाले जहरखुरान गिरोह के दो बदमाशों को देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। वाराणसी कैंट क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। दोनों आरोपी बिजनौर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो अन्य जनपदों में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में इन आरोपियों ने बनारस रेलवे स्टेशन से एक महिला यात्री को अपनी ऑटो में बिठाकर रास्ते में उसे जहर खिलाकर उसका सामान लूट लिया था और कैंट स्टेशन के पास छोड़कर फरार हो गए थे। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार उनकी तलाश में थी।
बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध ऑटो से कैंट और बनारस रेलवे स्टेशन के बीच घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा और रोडवेज चौकी प्रभारी कुमार गौरव सिंह ने टीम के साथ घेराबंदी की। लहरतारा के पास रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा हल्की झड़प में घायल हो गया।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आसिफ, निवासी दीपथानाखेड़ा (बिजनौर) और मो. जिशान, निवासी भोगला (बिजनौर) के रूप में हुई है। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
