पूर्वांचल
जल का संरक्षण संकट का निदान : डीएम
रिपोर्ट - अब्दुल वाहिद
भदोही। समाज विकास मंच की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीघ और बसगोती मवैया स्थित पश्चिम वाहिनी श्रीकृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक-एक सेट वाटर कूलर स्थापित कराया गया। फीता काट कर पेयजल संसाधनों का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि डीएम विशाल सिंह ने कहा कि जल का संरक्षण संकट के समय का निदान करता है। सामाजिक संस्थाएं संसाधनों की उपलब्धता को लेकर किया जा रहा चिंतन आने वाले समय की चिंताएं दूर करेंगी जो सराहनीय विषय है।
समाज विकास मंच के अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि सामाजिक परिवेश की गूढ़ होती संरचनात्मक विसंगतियों को दूर करने में वह 2015 से सकारात्मक सोच को पूरा करने में कसर नहीं रखा है। डीएम ने उक्त पहल को जनहित में समय की मांग बताते हुए बहुपयोगी माना। ऐसे प्रयासों को मूर्त रूप देने में अन्य समाजसेवियों व सामाजिक संगठनों आना चाहिए। संस्था ने नोटबुक व शिक्षण सामग्रियों को कार्यक्रम में पहुंचे प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को भेंट किया जिन्हें बच्चों में वितरित किया जाएगा।
इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ.पीसी बिन्द, डॉ.प्रगति, कृपाशंकर पांडेय, आदित्य नारायण सिंह, विवेक तिवारी, अंकित सिंह, संतोष सिंह, संजय मिश्र सहित सभ्रांतजन उपस्थित रहे।