वाराणसी
जलाभिषेक के लिए ज्ञानवापी जा रहे डेढ़ दर्जन शिवसैनिक गिरफ्तार और रिहा
वाराणसी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगह-जगह से एकत्रित होकर ज्ञानवापी की और कूच कर रहे शिवसेना के डेढ़ दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पड़ाव पर रोक लिया और उन्हें कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए हिरासत में लेकर रामनगर थाने पर भेज दिया। बाद में सायंकाल उन्हें एसडीएम सदर ने निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।

ज्ञातव्य है कि, इससे पूर्व भी हर वर्ष शिवसैनिक जगह-जगह से इकट्ठा होकर ज्ञानवापी कूच करते रहे हैं और उन्हें लक्सा या गोदौलिया पर ही रोक कर पुलिस हिरासत में लेकर उन्हें पुलिस लाइन भेजा जाता रहा जहां सायंकाल निजी मुचलके पर रिहा कर दिया जाता था। लेकिन इस बार शहर में इकट्ठा न होकर शिवसैनिकों ने पड़ाव से शहर की ओर कूच करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने देखते ही रोक लिया और हिरासत में ले लिया।
Continue Reading
