Connect with us

वाराणसी

जलापूर्ति होगी पूरी तरह ऑटोमेटिक, स्काडा सिस्टम से स्मार्ट मॉनिटरिंग

Published

on

वाराणसी। आने वाले समय में वाराणसी और लखनऊ में जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ऑटोमेटिक हो जाएगी। प्रदेश सरकार ने इन दोनों शहरों को नई तकनीक से लैस करने की योजना बनाई है, जिसके तहत जलापूर्ति का संचालन निजी हाथों में दिया जाएगा। इस स्मार्ट वॉटर सप्लाई सिस्टम में सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डेटा एक्विजिशन (SCADA) तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे जलापूर्ति की निगरानी डिजिटल तरीके से संभव होगी।

SCADA सिस्टम के जरिए गंगा से पानी खींचकर फिल्टर किया जाएगा और फिर इसे टंकियों में भरकर पूरे शहर में आपूर्ति की जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया में किसी व्यक्ति की सीधी भूमिका नहीं होगी, बल्कि जलकल विभाग के अधिकारी केवल मॉनिटरिंग और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी संभालेंगे। घरों में पानी का प्रेशर कम होने या पाइपलाइन में लीकेज जैसी समस्याओं की सूचना तुरंत मिल सकेगी, जिससे जल संरक्षण और जलापूर्ति की गुणवत्ता बेहतर होगी।

हर घर को एक यूनिक आईडी दी जाएगी, जिसमें परिवार के सदस्यों की संख्या समेत अन्य जानकारी दर्ज होगी। इस आईडी के माध्यम से घर में पानी की खपत, प्रेशर और सप्लाई की ऑनलाइन निगरानी की जा सकेगी। किसी भी जल समस्या का समाधान भी डिजिटल रूप से किया जाएगा।

SCADA सिस्टम के तहत ट्यूबवेल, वॉल्व और टंकियों पर चिप-सेंसर लगाए जाएंगे, जिससे जलापूर्ति पूरी तरह स्वचालित होगी। एक क्लिक पर पूरे शहर में पानी की सप्लाई चालू या बंद की जा सकेगी, जिससे जल वितरण में संतुलन बना रहेगा। सरकार का यह कदम जल संकट को कम करने और जल आपूर्ति को अधिक कुशल बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव साबित होगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page