गाजीपुर
जलने से आठ बकरियां और दो भैंसें मरीं, कई पशु झुलसे
सादात (गाजीपुर)। क्षेत्र के डोरा गांव में मंगलवार की दोपहर अचानक लगी आग ने तबाही मचा दी। गांव के निवासी फूलमैन गोंड और दीनानाथ गोंड की रिहायशी मड़ई में अज्ञात कारणों से लगी आग में आठ बकरियां और दो भैंसें जलकर मर गईं, जबकि आधा दर्जन से अधिक पशु गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।
फूलमैन और दीनानाथ गोंड, जो आपस में पट्टीदार हैं। वह अपने पशुओं को घर से थोड़ी दूर बनी मड़इयों में बांध रखा था। मंगलवार को दोपहर के समय पुरुष सदस्य बाजार गए हुए थे और महिलाएं घरेलू कामकाज में व्यस्त थीं। इसी दौरान पशुओं की मड़ई से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
आग की खबर सुनते ही सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए और ट्यूबवेल की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक आठ बकरियां और दो भैंसें जलकर मर चुकी थीं। आग बुझाने के दौरान कई अन्य पशु भी झुलस गए।
पीड़ितों ने बताया कि मड़ई में रखा काफी सामान भी जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही लेखपाल रमाशंकर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। गांव के प्रधान प्रतिनिधि डॉ. अनिल राय, सुदर्शन राय, अनिल कुमार राय और गोपाल राय ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
इस घटना ने फूलमैन और दीनानाथ गोंड के परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। पशुओं की मौत और संपत्ति के नुकसान के चलते दोनों परिवार आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से तत्काल मदद की अपील की है।