वाराणसी
जल निगम का मोटर खराब, पेयजल आपूर्ति ठप

पानी के लिए हाहाकार
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर स्थित जल निगम के नलकूप पंप का मोटर पिछले दो दिनों से खराब होने के कारण मिर्जामुराद कस्बा और आसपास के गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। इस वजह से लोगों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थिति यह है कि महिलाएँ, पुरुष और बच्चे साइकिल, रिक्शा व ट्रॉली के सहारे पानी ढोने को मजबूर हैं। ग्रामीण निजी सबमर्सिबल व हैंडपंपों पर निर्भर हो गए हैं।
आराजीलाइन ब्लॉक के गौर गांव स्थित ग्राम समूह पेयजल योजना के अंतर्गत वर्ष 1978 में जल निगम ने दो नलकूप पंप और टंकियाँ स्थापित की थीं, जिनके जरिए गौर गांव और मिर्जामुराद कस्बे में पाइपलाइन से पानी आपूर्ति होती है। मोटर खराब होने से पूरा तंत्र ठप हो गया है।
इससे पहले अगस्त माह में भी मोटर जल जाने से पाँच दिनों तक आपूर्ति बाधित रही थी। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बार-बार मोटर खराब होने से उन्हें लगातार संकट झेलना पड़ रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष उपेंद्र सिंह पिंटू, गौरव गुप्ता, अजीत यादव, सनोज़ मोदनवाल व सदरू शाह समेत अन्य लोगों ने जल्द समाधान की मांग की है।
इस संबंध में अवर अभियंता (एई) अभिमन्यु ने बताया कि मोटर बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही जलापूर्ति बहाल हो जाएगी। वहीं, कनिष्ठ अभियंता (जेई) ने कहा कि तकनीकी टीम मौके पर काम कर रही है और बहुत जल्द समस्या का निवारण कर दिया जाएगा।