चन्दौली
जलकल विभाग की लापरवाही से सड़क खराब, आवागमन मुश्किल

चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन समस्याओं के निराकरण को लेकर उच्च अधिकारियों को लगातार दिशा-निर्देश दे रहे हैं। साथ ही डीएम चंद्र मोहन गर्ग द्वारा बैठक के दौरान जन समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने की बात कही जा रही है। वहीं दूसरी तरफ जनपद स्तरीय अधिकारी जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर उदासीन बने हुए हैं। इसके चलते आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चले कि नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 12 गौतम नगर के लोगों को आवागमन करना मुश्किल हो गया है। विगत दिनों जलकल विभाग द्वारा पाइपलाइन बिछाने के दौरान उक्त सड़क की खुदाई कराई गई थी। लेकिन जलकल विभाग के लोगों द्वारा मार्क को ठीक करना मुनासिब नहीं समझा। विगत रात्रि में हुई बरसात के कारण उक्त मार्ग पर जल जमा और कीचड़ फैला हुआ है। इससे लोगों को आवागमन करने में दिक्कत हो रही है।
वार्ड वासियों का कहना है कि उक्त मार्ग को दुरुस्त करने को लेकर नगर पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों को अवगत कराया गया, लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदार लोगों ने जलकल विभाग का मामला बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। वहीं जलकल विभाग के लोगों द्वारा मार्ग को लेकर लापरवाही बढ़ती जा रही है। जन समस्याओं के प्रति जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा उदासीनता बढ़ते जाने के कारण सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है।
ज्ञात हो कि शंकर मोड़ स्थित धन्वंतरी चिकित्सालय की तरफ जाने वाले मार्ग की हालत नारकीय बनी हुई है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी संबंधित अधिकारियों द्वारा अवहेलना की जा रही है। वार्ड वासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि नवरात्र में भक्तों की भीड़ भी उक्त मार्ग से आती-जाती रहती है, लेकिन डीएम के आदेश का असर संबंधित अधिकारियों पर नहीं पड़ रहा है। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।