गाजीपुर
जर्जर बिजली के तारों से हादसे का बढ़ा खतरा

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार की सब्जी मंडी और आसपास के क्षेत्र में टूटते बिजली के तार स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। गुरुवार को लगभग शाम 3 बजे सत्यम कृषि यंत्र के सामने एक जर्जर तार टूट गया। हालांकि, सौभाग्य से यह तार अन्य तारों में उलझा नहीं और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन यह घटना बताती है कि यहाँ की बिजली लाइनों की हालत कितनी नाजुक हो गई है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, आदर्श बालिका विद्यालय से गांधी चौक तक कई जगह जर्जर तार लंबित हैं, जो कभी भी गिरकर दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। व्यापारी और राहगीर भी इस खतरे को लेकर भयभीत हैं। लोगों का कहना है कि अगर विद्युत विभाग ने इन तारों को बदलने की दिशा में कदम नहीं उठाया, तो किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार करना पड़ सकता है।
विद्युत विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। तारों की नियमित जांच और मरम्मत की कमी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि विभाग तत्काल कार्रवाई करे और टूटे हुए, जर्जर तारों को बदलकर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
जर्जर बिजली के तार ना केवल राहगीरों के लिए बल्कि दुकानदारों और बच्चों के लिए भी गंभीर खतरा बन सकते हैं। किसी भी अनहोनी की स्थिति में इससे जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता है।