Connect with us

वायरल

जयप्रकाश तिवारी होंगे वाराणसी के नये जिला एवं सत्र न्यायाधीश

Published

on

इलाहाबाद हाईकोर्ट में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 42 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादले

प्रयागराज। प्रदेश के न्यायिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मंगलवार को 42 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादले के आदेश जारी किए। यह फेरबदल न्यायालयों की प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया है। रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना में यह स्पष्ट किया गया कि स्वयं के अनुरोध पर तबादला लेने वाले न्यायाधीशों को यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। सभी को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।

प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:

जयप्रकाश तिवारी, रमाबाई नगर से वाराणसी

Advertisement

संजीव पांडेय, वाराणसी से मेरठ

मयंक चौहान, गौतमबुद्ध नगर से औरैया

दुर्ग नारायण सिंह, भदोही से संभल, चंदौसी

डॉ. विदुषी सिंह, हापुड़ से महोबा

संजय कुमार-सप्तम, औरैया से बिजनौर

Advertisement

कमलेश कुच्छल, संभल से झांसी

पदम नारायण मिश्रा, झांसी से मुरादाबाद

भानु देव शर्मा, मुरादाबाद से रामपुर

सत्य प्रकाश त्रिपाठी, रामपुर से प्रतापगढ़

उत्कर्ष चतुर्वेदी, बहराइच से बलरामपुर

Advertisement

प्रतिमा श्रीवास्तव, लखनऊ से बाराबंकी

अन्य प्रमुख नियुक्तियाँ:

रजत सिंह जैन, मेरठ से इटावा

सत्येंद्र कुमार, हाथरस से बहराइच

अजय कुमार सिंह, आजमगढ़ से महाराजगंज

Advertisement

देवेंद्र सिंह, देवरिया से बांदा

अब्दुल शाहिद, प्रतापगढ़ से पीलीभीत

संजय कुमार मलिक, बागपत से आगरा

मनोज कुमार, बदायूं से बागपत

डॉ. अजय कुमार, मुजफ्फरनगर से हापुड़

Advertisement

मलखान सिंह, हापुड़ से गौतमबुद्ध नगर

विवेक, उच्च न्यायालय, लखनऊ से अमरोहा

फिरोजाबाद, प्रयागराज और अन्य जिलों में भी बदलाव:

डॉ. बब्बू सारंग, बांदा से फिरोजाबाद

संजीव कुमार, अलीगढ़ से प्रयागराज

Advertisement

संतोष राय, प्रयागराज से मुजफ्फरनगर

आशीष गर्ग, मथुरा से गाजियाबाद

अखिलेश दुबे, बस्ती से ज्ञानपुर, भदोही

वाणिज्यिक न्यायालयों और पारिवारिक अदालतों में भी फेरबदल

राकेश धर दुबे, चंदौली से श्रावस्ती

Advertisement

इंदर प्रीत सिंह जोश, मुरादाबाद से शामली, कैराना

राम मिलन सिंह, श्रावस्ती से देवरिया

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa