गाजीपुर
जयदेश न्यूज़ का असर: 24 घंटे के भीतर बदले गए जले हुए दो ट्रांसफार्मर

उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस
सैदपुर (गाजीपुर)। विद्युत वितरण खंड-तृतीय के अंतर्गत आने वाले भीमापार सब डिवीजन के मिर्जापुर सब स्टेशन क्षेत्र में बीते दिनों दो ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण स्थानीय उपभोक्ता बिजली संकट से जूझ रहे थे। ऑनलाइन शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद बिजली विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त था।
इस गंभीर समस्या को देखते हुए जयदेश न्यूज़ के जिला राजनीतिक संवाददाता ने मामले को प्राथमिकता पर लेते हुए अधिशासी अभियंता (खंड-तृतीय) से सीधे फोन पर वार्ता की और विस्तृत जानकारी साझा की। संवाददाता द्वारा समस्या को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद बिजली विभाग हरकत में आया और महज 24 घंटे के भीतर दोनों जले हुए ट्रांसफार्मरों को बदल दिया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित थी, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई, धान के फसल की सिंचाई और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा था। ट्रांसफार्मर बदले जाने के बाद अब बिजली आपूर्ति सामान्य हो गई है और लोगों ने जयदेश न्यूज़ तथा संवाददाता का आभार जताया, जिनकी तत्परता से समस्या का त्वरित समाधान हुआ।
इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि यदि मीडिया अपनी भूमिका को जिम्मेदारी से निभाए तो प्रशासनिक व्यवस्था को सक्रिय किया जा सकता है। जयदेश न्यूज़ आगे भी जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाता रहेगा।