गाजीपुर
जयदेश के पत्रकार मृत्युंजय की पुत्री स्वेता का सगाई समारोह संपन्न

पूर्व मंत्री और पत्रकार जगत ने दी शुभकामनाएं
गाजीपुर। राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र जयदेश के तहसील प्रभारी पत्रकार मृत्युंजय सिंह की सुपुत्री स्वेता सिंह का सगाई समारोह शुक्रवार को मां कामाख्या दरबार के मां कामाख्या मंडपम में विधि-विधानपूर्वक सम्पन्न हुआ।
मां कामाख्या के पावन आशीर्वाद के बीच स्वेता सिंह ने आलोक सिंह, पुत्र देवेंद्र सिंह, ग्राम मनिहारी, हंसराजपुर, गाजीपुर के साथ पारंपरिक रीति-रिवाज एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सगाई पूरी की। वर-वधू ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया।
सगाई समारोह के बाद आयोजित आशीर्वचन में परिवार के बुजुर्गों एवं उपस्थित अतिथियों ने नवयुगल को मंगलमय वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। समारोह में पारंपरिक व्यंजनों की भी विशेष व्यवस्था की गई थी।
इस शुभ अवसर पर पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक ओम प्रकाश सिंह, प्रतिनिधि मन्नू सिंह, धीरेंद्र सिंह शक्ति (ब्यूरो चीफ चंदौली), धर्मेंद्र मिश्रा (ब्यूरो चीफ गाजीपुर) जिला राजनीतिक संवाददाता कृपा शंकर पाण्डेय, जिला क्राइम रिपोर्टर आजाद सिंह, तहसील प्रभारी जमानिया संतोष शर्मा सहित कई वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक मौजूद रहे।
सभी ने नवविवाहित जोड़े को प्रेम, समर्पण और समझदारी से भरे सुखद दांपत्य जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। यह समारोह पारिवारिक और धार्मिक वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।