राज्य-राजधानी
जम्मू-कश्मीर में तीर्थ यात्रियों की बस पर आतंकी हमला, 10 की मौत, दर्जनों हुए घायल
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की जिसमें 10 भारतीयों की मौत हो गई और 33 तीर्थ यात्री घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि, शिव खोड़ी मंदिर से कटरा जा रही 53 सीटों वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई। यह घटना पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया और पुलिस, सेना व अर्धसैनिक बलों के जवान घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। इसके अलावा सर्चिंग ऑपरेशन में ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है।
इस आतंकी हमले के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है, जबकि नेताओं ने हमले में मारे गए लोगों की प्रति शोक जताया है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है और इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि, “जम्मू-कश्मीर में एक बस पर हुए आतंकी हमले में 10 यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं। यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन क्षेत्रों को पहले सभी उग्रवादियों से मुक्त कर दिया गया था। वहां उग्रवाद की वापसी हो रही है मृतकों को शांति मिले और घायल शीघ्र स्वस्थ हों।”
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि, “सरकार और अधिकारियों को पीड़ितों को तत्काल सहायता और मुआवजा प्रदान करना चाहिए।”