अपराध
जमीन कारोबारी को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
धनबाद। बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शुक्रवार को जमीन कारोबारी और साहू समाज के प्रखंड अध्यक्ष चेतन महतो (60) को उनके घर के समीप गोली मार दी। यह घटना शाम करीब 5:30 बजे की है, जब अपराधी अपाचे बाइक पर सवार होकर आए और चेतन महतो पर दो गोलियां दागीं।
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल चेतन महतो को तुरंत एसजेएएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, एक गोली उनके हाथ में लगी है जबकि दूसरी गोली गॉलब्लाडर में फंस गई है।
चेतन महतो कुर्मीडीह मोड़ के पास छड़ और सीमेंट का व्यवसाय करते हैं। इसके अलावा वे जमीन के कारोबार से भी जुड़े हुए हैं। समाजिक स्तर पर सक्रिय रहते हुए वे साहू समाज के प्रखंड अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए टीमें गठित कर दी हैं और अपराधियों की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद के पहलू को भी खंगाला जा रहा है।
इस घटना ने धनबाद में अपराधियों के बढ़ते मनोबल और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष और डर का माहौल है। पुलिस प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
