गाजीपुर
जमीनी विवाद में युवक की हत्या, थाने पर भीम आर्मी का धरना
गाजीपुर। बिरनो थाना क्षेत्र के तियरा गांव में बीती रात जमीनी विवाद के चलते एक युवक (योगेंद्र प्रसाद) की हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि थाना अध्यक्ष बिरनो ने बिना परिवार को बताए ही शव को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया।
परिजनों के मुताबिक, हत्या करने वाले योगेंद्र प्रसाद के ही पटीदार हैं, जो गांव में काफी दबंग माने जाते हैं। परिजनों ने बताया कि इन्हीं दबंगों के डर से योगेंद्र प्रसाद पहले से ही घर छोड़कर मऊ में रह रहे थे।
इस संबंध में थानाध्यक्ष बिरनो का कहना है कि जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इधर, भीम आर्मी के कार्यकर्ता बिरनो थाना के ठीक सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि पीड़ित परिवार को आवास की सुविधा दी जाए तथा अनाथ हुए बच्चों के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है।
