Connect with us

गाजीपुर

जमीनी विवाद में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

Published

on

गाजीपुर। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोड़ा गांव में बीती रात जमीन विवाद और बुजुर्ग पिता को खाना खिलाने के मामूली विवाद ने विकराल रूप ले लिया। पट्टीदारों के बीच शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई, जिसमें दीना बिंद के छोटे पुत्र जितेंद्र बिंद (28 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ा बेटा अंगद बिंद उर्फ सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी बुजुर्ग कतवारू बिंद पहले अपने बड़े पुत्र लालचंद बिंद के साथ रहते थे। लेकिन हाल के दिनों में वह छोटे बेटे दीना बिंद के बेटे अंगद बिंद (सिपाही) के साथ रहने लगे थे। इसी को लेकर लालचंद और दीना के परिवारों के बीच तनाव चल रहा था। बीती रात भोजन कराने को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया।

जमीन बेचने को लेकर बात बिगड़ी और दोनों पक्षों के लोग लाठी, डंडे और लोहे की रॉड लेकर आमने-सामने आ गए। मारपीट के दौरान लोहे की रॉड से सिर पर चोट लगने से जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका बड़ा भाई अंगद बुरी तरह घायल हो गया।

Advertisement

घटना की सूचना पर सदर कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात में ही मार्च्यूरी हाउस भेज दिया और चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

कोतवाल पांडेय ने बताया कि, “खाना खिलाने और जमीन बेचने को लेकर शुरू हुई बहस में हिंसक झगड़ा हुआ। एक युवक की मौत हो चुकी है और दूसरा गंभीर हालत में वाराणसी में भर्ती है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।”

इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है। एक ही परिवार में हुए इस खूनी संघर्ष ने रिश्तों की सारी मर्यादा तार-तार कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ महीनों से दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि बात इस हद तक पहुंच जाएगी। पुलिस फिलहाल गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page