गाजीपुर
जमानिया में भाजपा की भव्य यूनिटी मार्च पदयात्रा संपन्न
गाजीपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक भारत–श्रेष्ठ भारत व आत्मनिर्भर भारत के संदेश के साथ भाजपा द्वारा भव्य यूनिटी मार्च (एकता यात्रा) निकाली गई।

विधानसभा जमानिया में यह पदयात्रा स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर से शुभारंभ होकर स्टेशन बाजार, सब्जी मंडी, बरेसर होते हुए जमानिया कस्बे के बजरंग आईटीआई कॉलेज पर आकर संपन्न हुई।
यात्रा के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिए ‘एकता’ का संदेश देते हुए शामिल हुए। पूरा मार्ग राष्ट्रभक्ति और उत्साहपूर्ण नारों से गूंज उठा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिनव सिन्हा उपस्थित रहे। इसके साथ ही जमानिया की पूर्व विधायिका सुनीता सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, दिलदारनगर चेयरमैन अविनाश जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक विष्णु प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय, पंकज राय, माया सिंह, अनिल कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

यात्रा को सफल और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कोतवाली प्रभारी प्रमोद सिंह के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
