गाजीपुर
जमानिया में ट्रेड शुल्क लाइसेंस का भारी विरोध, व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें
गाजीपुर। जनपद के जमानिया स्टेशन क्षेत्र के व्यापारी बंधुओं ने व्यापारिक शुल्क लाइसेंस लगाने के विरोध में बुधवार को सभी दुकानें बंद रखी। यह धरना लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा। सभी व्यापारी बंधु इस धरने में शामिल रहे। एसडीएम जमानिया आशुतोष राय ने व्यापारी नेताओं को आश्वासन दिया कि इस मामले पर एक सप्ताह के भीतर एक बैठक होगी जिसमें व्यापार मंडल के अध्यक्ष को भी सूचना दी जाएगी और इस विषय पर चर्चा की जाएगी।
धरना समाप्त करने की घोषणा के बाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष विंध्याचल शर्मा, पूर्व चेयरमैन सतीश जायसवाल, अनिल कुमार गुप्त, सुरेश वर्मा, बबलू जायसवाल सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे। व्यापारियों ने प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की।
Continue Reading