गाजीपुर
जमानिया बीआरसी में प्रधानों-शिक्षकों का उन्मुखीकरण, निपुण भारत व कायाकल्प पर मंथन
जमानिया (गाजीपुर) जयदेश। ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर जमानिया में शनिवार को ग्राम प्रधानों, निकाय सदस्यों और प्रधानाध्यापकों के लिए ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक ओम प्रकाश सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प और मिड-डे मील के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ाना, उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना और विद्यालयों का सुदृढ़ीकरण करना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर दिया कि ऑपरेशन कायाकल्प के मापदंडों को पूरा करना और अभिभावकों का सहयोग प्राप्त करना एक आदर्श शिक्षक और सजग प्रतिनिधि का कर्तव्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने की, जिन्होंने निशुल्क शिक्षा और बाल अधिकारों के प्रति उपस्थित लोगों को जागरूक किया।
विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया, खंड विकास अधिकारी अरविंद कुमार यादव और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार कुशवाहा की मौजूदगी में स्थानीय निकाय और शिक्षा विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया। वक्ताओं ने विद्यालयों को कायाकल्प के नौ पैरामीटरों से संतृप्त करने और डीबीटी के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। संतोष कुशवाहा ने शिक्षकों और ग्राम प्रधानों के बीच समन्वय को शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए अनिवार्य बताया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों और शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लोकगीत गायक रजनीकांत सिंह यादव, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह, मंगल देव सिंह, विनोद सिंह, जितेंद्र कुमार, अरविंद सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रधान, निकाय सदस्य और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका प्रतिभा सिंह ने किया।
