गाजीपुर
जमानिया बस स्टैंड का क्षतिग्रस्त गेट दुरुस्त, बसों का आवागमन हुआ सुगम
जमानिया (गाजीपुर)। स्टेशन रोडवेज बस स्टैंड का मुख्य गेट पिछले कई दिनों से क्षतिग्रस्त होने के कारण बसों के आवागमन में गंभीर समस्याएँ उत्पन्न हो रही थीं। गेट के टूटे होने से रोडवेज बसें स्टैंड परिसर में आसानी से प्रवेश नहीं कर पा रही थीं। इसके अलावा, गेट के ठीक सामने अज्ञात वाहनों के खड़े रहने से स्थिति और अधिक जटिल हो जाती थी। बस ड्राइवरों को हर बार बस को मोड़ने और और परिसर में प्रवेश कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अज्ञात वाहनों की बार-बार होने वाली टक्कर के चलते यह गेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं, बस स्टैंड परिसर में आवारा पशुओं की आवाजाही भी एक बड़ी समस्या बन गई थी, जिससे विभागीय व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे।
बीते मंगलवार को यह मुद्दा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, खबर का सकारात्मक असर यह देखने को मिला कि बुधवार को ही रोडवेज डिपो प्रभारी अभिषेक सिंह ने मौके का निरीक्षण किया और तुरंत टूटे हुए गेट को दुरुस्त कराया । मरम्मत कार्य तेज़ी से पूरा किया गया , जिससे बसों का प्रवेश अब सुगम हो गया है। स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने गेट की मरम्मत के लिए रोडवेज प्रशासन की तत्परता की सराहना की ।
