गाजीपुर
जमानिया क्रय केंद्र पर किसानों से अधिक वसूली, खाद की किल्लत से हंगामा
गाजीपुर के जमानिया स्थित स्टेशन बाज़ार क्रय-विक्रय केंद्र पर खाद वितरण के दौरान किसानों से तय मूल्य से अधिक रकम वसूली जा रही थी, जिससे नाराज किसानों ने जमकर विरोध किया। किसानों का आरोप है कि अंगूठा लगाने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल रही, जबकि क्रय केंद्र विक्रेता इसे बिहार में ब्लैक में बेच रहे हैं।
हंगामा तब बढ़ गया जब किसानों ने एक संदिग्ध ट्रैक्टर चालक को रोकने की कोशिश की, जो मौके से भागने लगा। किसानों ने तुरंत क्रय-विक्रय केंद्र का गेट बंद कर दिया, जिससे भागने के प्रयास में ट्रैक्टर की ट्रॉली गेट में फंस गई। मजबूरी में चालक को ट्रैक्टर पीछे करना पड़ा, लेकिन वह मौका पाकर फरार हो गया।
विक्रेता भिखारी ने माना कि खाद की बोरी पर दर्ज कीमत 266 रुपये है, लेकिन वह 275 रुपये में बेच रहे हैं, जिसमें पल्लेदारी सहित अन्य खर्च जुड़ने की बात कही गई। जानकारी के अनुसार, बुधवार को 92 किसानों के लिए करीब 500 बोरी खाद आई थी, लेकिन कई किसानों को खाद नहीं मिल सका।
डेहरिया निवासी बबलू यादव और तारनबांध के श्याम नारायण सिंह ने शिकायत की कि उन्हें एक भी बोरी खाद नहीं मिली। वहीं, सेंदुरा के अजीत कुमार तिवारी का आरोप है कि खाद स्थानीय किसानों तक न पहुंचकर बिहार भेजी जा रही है। दिनभर इंतजार के बावजूद किसान खाली हाथ लौटने को मजबूर हो गए।