गाजीपुर
जमानियां में सरकारी अस्पताल का निर्माण अधूरा, कार्यदायी संस्था पर लापरवाही के आरोप
गाजीपुर। जमानियां के रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं विकसित करने की योजना अधर में लटकी हुई है। करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से बन रहे अस्पताल भवनों का निर्माण एक साल बाद भी पूरा नहीं हो सका, जिससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में देरी का सामना करना पड़ रहा है।
निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार, 70% काम ही पूरा
अस्पताल का निर्माण कार्य नवंबर 2023 में शुरू हुआ था और इसे दिसंबर 2024 तक पूरा किया जाना था, लेकिन अब तक सिर्फ 70 प्रतिशत काम ही हो पाया है। इस देरी को देखते हुए सरकार ने कार्यदायी संस्था को छह महीने का अतिरिक्त समय दिया है और सख्त चेतावनी दी कि अगर तय समय सीमा में काम पूरा नहीं हुआ, तो जुर्माना लगाया जाएगा और कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
तीन करोड़ का बजट, लेकिन जनता अब भी इंतजार में
अस्पताल में चिकित्सक कक्ष, सर्जिकल वार्ड, इमरजेंसी, ओपीडी कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे कक्ष, लैब, दवा स्टोर रूम, चिकित्सक आवास और शौचालय समेत कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी हैं। सरकार ने 2023 में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी, लेकिन निर्माण कार्य में देरी से जनता को अब भी स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजार है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील पांडेय के अनुसार, कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का दावा है कि आने वाले कुछ महीनों में यह अस्पताल जनता के लिए खोल दिया जाएगा और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। अब देखना यह होगा कि यह वादा कब तक पूरा होता है।