गाजीपुर
जमानियां में अतुल राय का पहला आगमन, समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब

जमानियां (गाजीपुर)। घोसी के पूर्व सांसद अतुल राय जेल से रिहाई के बाद पहली बार शनिवार की शाम जमानियां स्टेशन क्षेत्र स्थित इंडियन मार्ट सरफराज अंसारी के यहां पहुंचे, जहाँ पहले से ही उनके समर्थकों का हुजूम जुटा हुआ था।
जैसे ही अतुल राय वहां पहुंचे, समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। पूरे इलाके में “अतुल राय जिंदाबाद”, “पूर्व सांसद तुम्हें सलाम” और “जन नेता कैसा हो, अतुल राय जैसा हो” जैसे नारे गूंजने लगे। माहौल उत्साह और जोश से भर गया।
अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अतुल राय ने कहा कि “काफी सालों तक मैं जेल में रहा, यह मेरे लिए कठिन समय था। लेकिन जनता का प्यार और समर्थन हमेशा मेरे साथ रहा। समस्या तो हर जगह है और पूरे प्रदेश में बनी रहती है, पर जहाँ तक मेरे लायक होगा, मैं तन, मन, धन से खड़ा रहकर उसका समाधान करूंगा।”

विधानसभा चुनाव के सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि “चुनाव लड़ना या न लड़ना अभी आगे की बात है। फिलहाल मैं जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना चाहता हूँ।”
इसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ भव्य पदयात्रा की। यह यात्रा इंडियन मार्ट से शुरू होकर रेलवे स्टेशन रोड, गांधी चौक, सब्जी मंडी होते हुए रोडवेज बस स्टैंड तक निकाली गई। और जगह-जगह स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया।
अतुल राय का यह दौरा जमानियां में राजनीतिक हलचल का विषय बना हुआ है। लोगों में चर्चा है कि उनकी सक्रियता आने वाले विधानसभा चुनाव में नई समीकरण गढ़ सकती है।