गाजीपुर
जमानियां बाजार उप डाकघर में महीनों से राउटर खराब

जमानियां (गाजीपुर)। कस्बा बाजार स्थित उपडाकघर में पिछले लगभग 10 महीने से राउटर खराब होने के कारण उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राउटर खराब रहने की वजह से रोजमर्रा का कामकाज प्रभावित है और जमाकर्ताओं को लेनदेन कराने के लिए जमानियां हेड ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
पोस्ट मास्टर जितेन्द्र यादव ने बताया कि राउटर की मरम्मत के लिए कई बार उच्चाधिकारियों को रिमाइंडर भेजा गया है, लेकिन अब तक समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि तकनीकी दिक्कत के चलते न तो ऑनलाइन कार्य हो पा रहा है और न ही ग्राहकों को समय पर सेवा मिल पा रही है।
इससे खाताधारकों को पासबुक अपडेट, लेन-देन, और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए अतिरिक्त परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई ग्रामीण उपभोक्ता प्रतिदिन डाकघर पहुंचते हैं लेकिन काम न होने के कारण मायूस लौट जाते हैं।
इस संबंध में गाजीपुर डाक अधीक्षक ने बताया कि राउटर खराब होने की जानकारी उन्हें है। इसका कार्य लखनऊ से होता है और जल्द ही इसे ठीक कराने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
ग्राहक अब उम्मीद कर रहे हैं कि लंबे समय से चली आ रही यह समस्या शीघ्र दूर हो और उन्हें अपने ही कस्बे में सुविधा उपलब्ध हो सके।