गाजीपुर
जमानियां नगर पालिका में धरना चौथे दिन समाप्त

जमानियां (गाजीपुर)। नगर पालिका परिसर में सोमवार से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे स्टेशन वार्ड नं. 20 निवासी पूर्व सभासद संतोष वर्मा का धरना गुरुवार की दोपहर एसडीएम ज्योति चौरसिया के आश्वासन पर समाप्त हो गया।
पूर्व सभासद ने नगर पालिका अध्यक्ष पर तानाशाही व मनमाने तरीके से कार्य करने, अचल संपत्ति हस्तांतरण के नाम पर दो प्रतिशत शुल्क वसूले जाने, स्टेशन बाजार की सब्ज़ी मंडी में नियम विरुद्ध सड़क निर्माण, तथा नगर की गलियों में साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था की कमी जैसे मुद्दों को लेकर धरना शुरू किया था।
धरने की जानकारी मिलते ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय धरनास्थल पर पहुंचे और पूर्व सभासद से विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने मामले को लेकर उपजिलाधिकारी से वार्ता की।
धरनास्थल पर पहुंचीं एसडीएम ज्योति चौरसिया ने आश्वासन दिया कि पूर्व सभासद की सभी मांगों से संबंधित पत्र उच्चाधिकारियों को भेजकर अवगत करा दिया गया है।